बड़ी खबर

Durg

  • दोस्त को आधार और पैन कार्ड देना पड़ा महंगा, 64 लाख रुपए का फ्रॉड…

    11-Aug-2024

    दुर्ग :- दोस्त को बिना जानकारी दिए ही फर्जी फर्म का खाता खुलवाकर 64 लाख रुपए का लेनदेन करने वाले आरोपी के खिलाफ छावनी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

     
    पुलिस ने बताया कि कैंप नंबर दो निवासी मोहम्मद साहिल ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी तबरेज खान निवासी कैंप नंबर 1 भिलाई ने दो माह पहले प्रार्थी का आधार कार्ड व पैन कार्ड मांग कर ले गया था। आरोपी ने साहिल से कहा था कि वह एक खाता तुम्हारे नाम से खुलवाएगा, जिसे एक माह चलाएगा फिर उस खाता को बंद कर देगा। मेरा खाता नहीं खुल रहा है। उसके झांसे में आकर प्रार्थी ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि उसे दे दिया था। पिछले एक माह पूर्व के प्रार्थी को कोटक बैंक शाखा दुर्ग से जानकारी दी गई कि तुम्हारे खाते में अधिक लेनदेन होने से खाता को लॉक कर दिया गया है। बाद में प्रार्थी को पता चला कि उसके नाम से कोटक बैंक में आर के कलर्स का फर्जी फर्म बनाकर तबरेज खान ने खाता खुलवाया था और 64 लाख रुपए का लेनदेन कर लिया था।

Leave Comments

Top