5 अगस्त से होगा भुगतान प्रारंभ, ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने गोधन न्याय योजना लागू होने पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कर्जा माफी,2500 धान का समर्थन मूल्य,राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानो की दशा सुधारने के बाद गोधन न्याय योजना लागू कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जो कार्य योजना बनाई गई है वह भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए एक मिसाल हैं । क्योकि इस योजना से जहाँ गांव की महिला समूहों को रोजगार मिलेगा वही यह सहकारिता को भी मजबूती प्रदान करने वाली योजना सबित होगी।
गोधन न्याय योजना के संबंध में विस्तार से बताते हुए प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5300 गौठान स्वीकृत हो चुके हैं जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2408 और शहरी क्षेत्र में 377 गोठानो का निर्माण भी हो चुका है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा है कि प्रदेश के 11630 ग्राम पंचायत और सभी 20000 गांव में गौठान का निर्माण कराया जाए ताकि हर गांव में गोबर खरीदी हो सके क्योकि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों के आय में तो वृद्धि होगी ही और पशुधन की खुली चराई पर रोक भी लगेगी पशुओं के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए सरकार ने रोका छेकी लागू कर पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की पहल की थी वह भी इस योजनासे जुड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ सरकार पशुपालकों से गोबर ₹2 प्रति किलो की दर से खरीद कर उस गोबर से तैयार जैविक खाद 8 रु प्रति किलो के दर से किसानो को मिलेगी।
कोरोना संकट के समय यह योजना ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान साबित होने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए एक सार्थक कदम भी है जैविक खाद के उपयोग से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी वही कृषि लागत भी कम होगी साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित होगा क्योंकि रसायनिक उर्वरकों का उपयोग कम होगा। गोधन न्याय योजना में वर्मी कंपोस्ट खाद के साथ-साथ अन्य सामग्रियों के निर्माण से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी गांव में ही उपलब्ध होंगे क्योंकि रोजगार मूलक गतिविधियां संचालित होने से ग्रामीणों के आय में वृद्धि होगी साथ ही खरीफ और रबी फसल की सुरक्षा सुरक्षित होने के साथ-साथ दुफसली खेती के लिए भी वातावरण निर्मित होगी राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम मुड़पार, कोटराभांठा,कुम्हालोरी, जंगलेशर धनगांव, गाता पार, धीरी सहित जिले के विभिन्न ग्रामो गोधन न्याय योजना शामिल होने के बाद कहा कि इस योजना के प्रति जनता में विशेष उत्साह का वातावरण है जिसके चलते जिले के गोठानो में 15 सौ से अधिक गौ सेवकों से लगभग 1000 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है गोसेवकों द्वारा बेची गई गोबर की जानकारी के लिए एक कार्ड बनाकर दी जाएगी और उस पर बेची गई गोबर की मात्रा प्रतिदिन दर्ज की जाएगी और 15 दिनों बाद उन्हें भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा गोधन न्याय योजना में जिन ग्रामीणजनों ने गोबर विक्रय किया है उनको 5 अगस्त को राज्य सरकार ₹2 प्रति किलो की दर से भुगतान करेगी योजना प्रारंभ करने के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार भी जताया है ।इस महत्वकांक्षी योजना के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी विशेष रूचि लेकर प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश देकर जनता को सीधे इस योजना से जुड़ने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश लगातार प्रदान कर रहे हैं
Adv