बड़ी खबर

Kabirdham

  • संकल्प यात्रा से गांव में पहुंच रही सरकार की योजनाएं

    20-Jan-2024

    कवर्धा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आम जनता को अनेकों लाभ हो रहा है। शिविरों के आयोजन पर जानकारी देते हुए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया की अभी तक 380 संकल्प यात्रा का आयोजन हो चुका है। जिसमें 1 लाख 77 हजार 254 लोगों ने भाग लेकर लाभ उठाया है। यात्रा में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 3 हजार 157 एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनांतर्गत 2 हजार 177 लोगों को बीमा योजना से जोड़ा गया है। स्वास्थय विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैम्प में 1 लाख 41 हजार 494 लोगो का स्वास्थ परीक्षण हुआ हैं जो उनके गांव में ही हो रहा हैं। 1 लाख 11 हजार 560 लोगो का टीबी जांच एवं 3 हजार 319 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया हैं। इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर डियाबिटिज की जांच के साथ अन्य बीमारियों की दवाइयां दी जा रही है। 266 ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाकर ग्रामीणों कों वितरण किया जा चुका है। साथ ही 7 हजार 973 नए आयुष्मान कार्ड का निर्माण कर योजना से लोगों को जोड़ा गया।

     
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत 6 हजार 201 लाभार्थियों का पंजीयन कर 5846 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। इस तरह अभी तक शिविर के माध्यम से 6201 परिवार सीधे लाभान्वित हो चुके है। 318 ग्राम पंचायतों में सत्प्रतिशत डिजिटल लैण्ड रिकार्ड तैयार किया गया। 83 ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग द्वारा एग्री ड्रोन के माध्यम से दवा छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ पर 5 हजार 124 लाभार्थियो ने अपने अनुभव हजारों ग्रामीणों के समक्ष रख कर प्रेरणा के स्त्रोत बने।3600 लोगों ने क्वीज में भाग लिया। 2 हजार 467 युवाओं ने माई भारत वालिन्टीयर्स के तहत पंजीयन कराया। 253 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से जैविक खेती पर विस्तृत चर्चा कर 1 हजार 111 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा गया। 379 ग्राम पंचायतों में धरती कहें पूकार के आयोजन किया गया। 1 लाख 62 हजार 27 लोगों ने मिलकर भारत को 2 हजार 47 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उल्लेखनीय है कि जिले के प्रत्येक क्षेत्रो में संकल्प यात्रा के लिए प्रचार प्रसार वैन पहुंच रहा है जिसके साथ सभी विभाग के अधिकारी शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं।वैन के माध्यम से केंद्र सरकार के योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का संबोधन भी आम जनता तक पहुंच रहा है।

Leave Comments

Top