रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण से पार्टी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अभी तो किसानों के अनेक काम रुके हुए हैं। किसानों में 1 लाख पंप का वितरण करना बाकी है, किसानों को ग्रीन हाउस, शेड नेस हाउस, पॉलीहाउस, सोलर पंप मिलने में कठिनाई हो रही है। यह काम कौन करेगा? फिर भी भूपेश सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने चिराग योजना की चर्चा करते हुए कहा कि आज इन योजनाओं का क्या हो रहा है ? और इन अनुदान राशियों का क्या हो रहा है ? इसका कुछ भी अता-पता नहीं चल रहा है। जब हमारी सरकार थी, तब हमने किसानों को सस्ते दामों पर बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक, मशीनरी, ग्रीन हाउस, पॉलीहाउस, कृषि तकनीक सुविधाएं दी थी।
Adv