बड़ी खबर

Jashpur

  • सरकारी कर्मचारी को व्हाट्सएप पर दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

    07-Feb-2025

    जशपुर। जशपुर जिले में एक युवक ने सरकारी लेखापाल से 1 करोड़ रुपए की लेवी की मांग की है। आरोपी पवन लोहरा (21) ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर व्हाट्सएप के जरिए पैसे की डिमांड की। घटना 21 जनवरी 2025 की है, जब बगीचा थाना क्षेत्र में तैनात एक सरकारी लेखापाल को व्हाट्सएप पर फिलीपिंस के एरिया कोड से संदेश मिला। वहीं पैसे न देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी भी दी गई थी। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पीएलएफआई के पार्टी अध्यक्ष के नाम से 1 करोड़ रुपए मांगे। लेवी मांगने वाले एक युवक को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है।  एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपी का पता लगाया। जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर झारखंड के खूंटी जिले के मान्हु से संचालित हो रहा था। पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर दो मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर अब तक 10-12 लोगों को इसी तरह की धमकियां दे चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फरार साथी की तलाश जारी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी पवन लोहरा से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। नक्सली संगठन के नाम पर यह तरीका सायबर फ्रॉड जैसा है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। 

Leave Comments

Top