बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • बाबा मरस पोटा धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव की भव्य तैयारी

    09-Apr-2025

    राजनांदगांव - वनचेतना मनगटा मार्ग ग्राम बघेरा स्थित बाबा मरस पोटा धाम  में 12 अप्रैल दिन शनिवार श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी भव्य रूप की जा रही  सुबह से हनुमान चालीसा का पाठ एवं महा आरती के बाद चना गुड़ एवं रोट खिचड़ी का प्रसाद वितरण भक्तों को किया जाएगा / राजनांदगांव शहर से 16 किलो मीटर दूर वनचेतना मनगटा मार्ग ग्राम बघेरा में स्थित बाबा मरस पोटा धाम में श्री मद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं नवरात्रि नवदिन भंडारा के आयोजन के बाद अब 12 अप्रैल दिन शनिवार श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है पुरे मंदिर प्रांगण को केसरिया झंडा तोरण से सजाया जा रहा है/  बाबा मरस पोटा धाम में 21 फीट भव्य हनुमान जी/17 फीट जय मां महाकाली 18 फीट नंदी महाराज 12 ज्योतिलिंग/शनि देव/विशाल कछुआ/गणपति जी मूर्ति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है/
     बाबा मरस पोटा हमारी कन्या विवाह
    धाम  में कन्या विवाह बड़ी धूमधाम से किया जाता है समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के कन्याओं को यह नहीं लगाना चाहिए कि आर्थिक तंगी के कारण शादी नियम से नहीं हुई इस लिए हमारी कन्या विवाह समिति बनाई गई है कन्या विवाह में जय माला सेटअप/हल्दी/ फेरा /बारात स्वागत/बराती ओ के लिए भोजन प्रसादी समिति द्वारा की जाती है
    हर वर्ष सौ दिन भंडारा
     बाबा मरस पोटा धाम में क्वांर एवं चैत्र नवरात्र/11 दिन गणपति/1 माह सावन माह साहित हनुमान जन्मोत्सव/महाशिवरात्रि/तीज त्यौहार/ कन्या विवाह सहित अन्य पर्व में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है
    41 फीट विशाल त्रिशूल निर्माण कार्य जारी
    बाबा मरस पोटा धाम में 41 फीट ऊंचा भव्य त्रिशूल निर्माण कार्य जारी है 35 सौ वर्ग फिट गोल परिक्रमा के लिए चबुतरा निर्माण कार्य किया गया 30 फीट कालम ढ़लाई कार्य पूर्ण हो चुकी है
     बाबा मरस पोटा धाम के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव/अध्यक्ष दिलीप साहु/ राजकुमार देवांगन/रवि साहु/विकास लिमजा/नीलकंठ यादव/संजय यादव/ पुरषोत्तम साहु/प्रताप साहु/ थरवेतन/चंदा निषाद/अर्जुन/गांधी साहु   मुकेश निषाद दिलीप मेश्राम सहित बाबा मरस पोटा धाम समिति के सदस्यों श्री हनुमान जन्मोत्सव अवसर पर आयोजित भक्ति मय कार्यक्रम में भाग लेने की अपील भक्तों से की है

Leave Comments

Top