दुर्ग। ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने खारून महादेवघाट तट सफाई करके नंदियों को साफ रखने का संदेश दिया। धर्म और आस्थ के नाम पर लोंगों के द्वारा बडी मात्रा में गंदगी एवं कचरा को खारून नदी में डाल दिया जाता है जो कि धिरे धिरे कचरा को ढेर बन जाता है लोग तो अपना काम करके चले गयें पुण्य कमा लिये ऐसा मानते है लेकिन क्या हमने सचमुच में ऐसा किया नही न इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रीन आर्मी अमलेश्वर द्वारा खारून महादेवघाट तट सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज सुबह 8 बजे ग्रीन आर्मी के योöाओं द्वारा खारून महादेवघाट तट सफाई करके नंदियों को साफ रखने का संदेश दिया इस सफाई अभियान में संस्था सदस्यों के साथ स्थानिय निवासी कालोनीवासी एवं नगरनिगम कर्मचारी भी का विशेष सहयोग रहा।
Adv