राजधानी रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल में सैकड़ो किलोमीटर से लोग आते हैं और उनको इलाज नहीं मिलता यह आरोप है और शिकायत भी है इसलिए नई-नई व्यवस्था आते हैं और लेकिन हाल वैसे ही रहता है ग्रामीणों का कहना है कि मरीज लेकर आने से डॉक्टर की व्यवस्था नहीं होती ना कोई सीनियर डॉक्टर होता है ना कोई इंचार्ज होता है कुछ सीनियर डॉक्टर जो 20 मिनट के लिए आते हैं और मरीज को देखने में भी तोहीन समझते हैं
https://youtube.com/shorts/4YAArkuxyIc?si=fIQ0LTI7n5UlFOyd
Adv