बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

    10-Jan-2024

    राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय राजनांदगांव में वाणिज्य विभाग और प्रबंधन विभाग ने विद्यार्थियों और संकाय के लिए "राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया।  इस अतिथि व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में श्री सुधीर मिश्रा सहायक संचालक - गोकुल ग्रामुद्योग राजनांदगांव से उपस्थित थे। उन्होंने अपने व्याख्यान इस व्याख्यान के दौरान उपभोक्ता अधिकार और निवारण तंत्र पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने अपनी प्रस्तुति को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया:

    "उपभोक्ता के अधिकार",  “जागो ग्राहक जागो” से सम्बंधित जानकारी, "उपभोक्ता मामले", उपभोक्ता न्यायालय में उपभोक्ताओं द्वारा दायर किए गए मामलों की जानकारी दी।  उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कोई सा भी समान खरीदते समय उसकी मूल्य एवम तिथि को देखना अनिवार्य रूप से बताया, बिना मूल्य देखे उपभोग्ता ठगी का शिकार भी बन सकता हैं एवम अगली कड़ी में उन्होंने बताया कि कोई सी भी वस्तुओ की खरीदी करते समय उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल एवम उसकी उपयोगिता को समझना अनिवार्य हैं । साथ ही इस अतिथि व्याख्यान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने भी विद्यार्थियों को हमेशा जागरूक रहने की प्रेरणा प्रदान की इस अतिथि व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave Comments

Top