राजनंदगांव- कानफ्लुएंस कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा कंप्यूटर विषय के गूगल ड्राइव एवं गूगल फॉर्म टॉपिक पर गेस्ट लेक्चर कराया गया जिसे शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनंदगांव के अतिथि सहायक प्राध्यापक श्रीमान रामावतार साहू द्वारा व्याख्यांतित किया गया। उन्होंने बताया कि गूगल ड्राइव द्वारा हम अपने डेटा को किसी भी स्थान से किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं तथा शेयर कर सकते हैं। गूगल ड्राइव माध्यम से डाटा को हम सुरक्षित भी कर सकते हैं तथा इसमें किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट बना सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि गूगल फॉर्म द्वारा हम विभिन्न प्रकार के फॉर्म बनाकर ऑनलाइन सुविधा दे सकते हैं साथ ही किसी एग्जाम का फॉर्म भरने क्रिएट करने , फीडबैक फॉर्म बनाना आदि जानकारियो को व्याख्यात किया गया। गूगल ड्राइव तथा गूगल फॉर्म का उपयोग सामान्य जीवन के अधिक से अधिक क्षेत्रों को प्रभावित करता है अतः यह विषय विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक एवं उपयोगी रहा। इस व्याख्यान के अवसर पर महाविद्यालय की सभी विद्यार्थी गण एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
Adv