रायपुर। बढ़ते नशे पर रोक लगाने के लिए रायपुर पुलिस ने कमर कस ली है। रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘हैलो जिंदगी’ के तहत विभिन्न स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। इस जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी शासकीय एवं निजी कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को जागरूक करना है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, तेलीबांधा मरीन ड्राइव तालाब सहित शहर के कई क्षेत्रों में पुलिस ने काउंसलर, डाक्टर आलोक शुक्ला एवं योगिता शर्मा, साया फाउंडेशन, वक्ता मंच, सहित अन्य समाज सेवी संगठनों, छात्रों एवं राग म्यूजिक के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता अभियान आयोजित किया। नशे के दुष्प्रभावों सहित इससे जुड़े अन्य तथ्यों के संबंध में आमजन को बताकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही ‘हैलो जिंदगी’ अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से टी-शर्ट, पोस्टर वितरित किए गया। साथ ही नुक्कड़, नृत्य व इंटनेट मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस जन जागरूकता अभियान के तहत जिला के प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वाल पेंटिंग कराने के साथ ही प्रमुख स्थानों में बैनर और पोस्टर भी लगवाए जा रहे है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।
Adv