बड़ी खबर

Raipur

  • हैलो जिंदगी: नशे के खिलाफ युवाओं ने लगाई दौड़

    30-Jul-2023

    रायपुर। नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता लाने मैराथन का आयोजन हुआ. मैराथन के बारे में आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने हैलो रायपुर अभियान चलाया है। युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से इसका आयोजन किया गया है. बता दें कि रायपुर में युवाओं को नशे की लत से बचाने पुलिस महीने भर से हैलो जिंदगी जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम तथा एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों व विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी रेंज आईजी को निर्देश दिया है कि राज्य में नशाबंदी होना चाहिए। सूखा नशा बंद होना चाहिए। नशे की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरे राज्यों से नशा नहीं आना चाहिए। इसी कड़ी में रविवार को रायपुर पुलिस नशा मुक्ति के लिए मैराथन और जुंबा का आयोजन कर रही है। रविवार सुबह 5.30 बजे तेलीबांधा तालाब से लेकर गौरवपथ पर नशा मुक्ति के लिए दौड़ लगाई गई।  मैराथन में सबसे आगे रहने वाले टॉप तीन लोगों को इनाम व सर्टिफिकेट दिया गया। मैराथन के साथ जुंबा भी कराया गया। इसमें बताया गया। कि नशे का क्या नुकसान है? शरीर में किस तरह का दुष्प्रभाव डालता है? नशा परिवार को कैसे तोड़ता है? जिंदगी को स्वस्थ और मस्त बनाने के लिए नशा छोडऩा चाहिए। किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। जिंदगी को हैलो बोलना चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में नशा मुक्ति अभियान हैलो जिंदगी 15 दिनों से चल रहा है। हर थाना की टीम अपने-अपने इलाके के स्कूल, कॉलेज, सोसायटी, बस्ती, बाजार, मॉल से लेकर भीड़भाड़ इलाके में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डॉक्टरों की मदद से उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। तेलीबांधा तालाब में जुंबा भी कराया गया। 

Leave Comments

Top