बड़ी खबर

Kabirdham

  • स्टूडेंट्स की मजबूरी, प्रशासन की नाकामी

    30-Sep-2023

    कबीरधाम। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले एफान पर हैं. वहीं कवर्धा की जीवन दायिनी शंकरी नदी में भी पानी लबालब भरा हुआ है. शंकरी नदी में बने एनीकट के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. इसके बावजूद स्कूली बच्चे जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं, जो काफी घातक सिद्ध हो सकती है.

     
    बच्चों के इस तरह से खतरा मोल लेते हुए नदी पार करने का वीडियो सोशल में तेजी से वायरल हो रहा है. बावजूद प्रशासन ने अब तक ऐसे स्थान पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए हैं. ऐसा ही रहा तो एक दिन गंभीर हादसा इस स्थान पर हो सकता है. जिले के कई नदी-नाले में पुल पुलिया को पार करते बाइक सवार या पैदल चलने वाले लोग हो या बड़ी-बड़ी गाडिय़ां बाढ़ में बह जाने का वीडियो वायरल होती रहती है. शकरी नदी में पानी को रोकने के लिए एनीकट बनाया गया है, ताकि स्थानीय लोग नदी के पानी से निस्तारी कर सके. एनीकेट में 10 कदम के ही दूर में पुलिस चौकी है. बावजूद नदी में बाढ़ आती है तो कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं. वैसे नदी में बरसात के समय में बाढ़ आए दिन आती है और इस स्थान में कभी पुलिस तैनात नहीं रहती है। 

Leave Comments

Top