बड़ी खबर

Surguja

  • तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक इनोवा से टकराई, अचानक लगी भीषण आग

    18-Feb-2025

    सरगुजा। सरगुजा जिले में बतौली स्टेट बैंक के पास नेशनल हाइवे 43 में तेज रफ्तार में स्पोट्स बाइक की सामने से आ रही इनोवा वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इनोवा से टकराते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। टक्कर के बाद स्पोट्स बाइक में आग लग गई। हादसे में स्पोर्ट्स बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई एवं दूसरे की हालत गंभीर है। हादसा बतौली थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, पल्सर आरएस 200 स्पोर्ट्स बाइक में सवार दो युवक मंगलवार शाम को दो घंटे से बतौली में तेज रफ्तार में चक्कर काट रहे थे। युवक शांतिपारा की ओर से अंबिकापुर की ओर तेज रफ्तार में निकले। इस दौरान बतौली में स्टेट बैंक के सामने युवकों की बाइक तेज रफ्तार में अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रही इनोवा क्रमांक यूपी 64 आर 4201 से सीधे जा टकराई।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। टक्कर के बाद पल्सर बाइक में आग लग गई ओर बाइक के कई टुकड़े सड़क पर बिखर गए। इनोवा के सामने का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर गिरा एक युवक अंबिकापुर की ओर से जा रही ट्रक सीजी 16 सीक्यू 7854 के चक्कों के नीचे आते-आते बचा। उसे देखकर ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिया। हादसे में आई गंभीर चोट की वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।   सूचना पर बतौली पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल युवक को अस्पताल भेजा। मृतक के शव को हॉस्पिटल में रखवा दिया गया है। घायल युवक को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बतौली पुलिस द्वारा मृतक व घायल युवकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद बाइक में आग लग जाने व लोगों की भीड़ के कारण करीब आधे घंटे तक नेशनल हाइवे में जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझाई एवं हादसे के शिकार गाड़ियों को किनारे करा यातायात शुरू कराया। 

Leave Comments

Top