कॉन्फ्लूएंस कॉलेज आफ हायर एजुकेशन पार्रीकला में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर महाविद्यालय स्तर पर निबंध ,स्वरचित् कविता, प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय, रॉयल कॉलेज, सीआईटी कॉलेज, के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रचना पांडेय ने कहा कि हिंदी भाषा आज विदेश में भी भारत को अलग पहचान देती है ,साथ ही हिंदी बोलने वाले सभी भारतीयों को एकरूपता के धागे में पिरोती है । हिंदी एक ऐसी भाषा है जो भाषाओं और सांस्कृतिक बाधाओं को दूर कर लोगों को एक साथ लाने की क्षमता रखती है । हिंदी भारत की पहचान है यह देश की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
महाविद्यालय के संचालक गण श्री संजय अग्रवाल एवं डॉ मनीष जैन , आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हिंदी कविता और साहित्य ने भारतीय संस्कृतियों की विविधता में समानताओं को उजागर करके सांप्रदायिक सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि यह एक संस्कृति है ,जो भारत जैसे विविधता पूर्ण देश में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने की क्षमता रखती है । इस दिन का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना और लोगों को हिंदी के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वालों लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया । इसमें निबंध प्रतियोगिता में रॉयल कॉलेज से टोमेश साहू ने प्रथम एवं शैलेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय स्थान पर कॉन्फ्लूएंसस कॉलेज के जया मंडावी रही। स्वरचित कविता पाठ में दिग्विजय महाविद्यालय के नरेश चंद्र साहू प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से विद्या वासिनी कॉन्फ्लूएंस कॉलेज एवं मनीष टांडेकर दिग्विजय महाविद्यालय रहे । प्रश्नोत्तरी में कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की पायल जंघेल प्रथम, राजलक्ष्मी चंद्रवंशी द्वितीय एवं राखी गोस्वामी तृतीय स्थान पर रही । वाद विवाद प्रतियोगिता में सी आई टी कॉलेज के सुखमण भाटिया प्रथम ,कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय के कशिश द्वितीय एवं प्रीति साहू तथा तेजेंद्र संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
Adv