रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। वो अपने निर्धारित शेड्यूल से करीब तीन घंटे देर से राजधानी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद गृहमंत्री शाह बोरियाकला स्थित बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। यहां वो रात्रि विश्राम करेंगे। शाह की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। वो प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक लेंगे। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडााविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चैधरी और विजय शर्मा समेत अन्य बीजेपी नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ पेश करेंगे आरोप पत्र
शाह 2 सितंबर को सुबह 11 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। दोपहर 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह के कार्यक्रम से पहले 31 अगस्त को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया रायपुर पहुंच चुके हैं।
सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए आरोप पत्र साथ लेकर आए हैं। करीब एक महीने पहले आरोप पत्र समिति ने शाह को आरोपों का पुलिंदा सौंपा था। इस आरोपों को लेकर क्या रूपरेखा बनेगी। इसकी बीजेपी नेताओं को भी जानकारी नहीं है। चर्चा है कि इसके लिए एक टीम बनी है, जो आरोप पत्र पर वर्क कर रही है। आरोप पत्र पेज भी दिल्ली में गोपनीय तरीके दिया गया है। इसके पहले साल 2003 में जोगी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाया गया था। उस समय इस कार्य के संयोजक विधायक बृजमोहन अग्रवाल थे। वो 44 पेज का आरोप पत्र बनाए थे। इसके बाद 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही आरोप पत्र की जरूरत ही नहीं पड़ी।
केंद्रीय गृहमंत्री आरोप पत्र जारी करने के बाद महासुमंद जिले के खैरमाल, अर्जुन्दा और सराईपाली के लिए रवाना होंगे। यहां पर जनजातियों की ओर से शाह का स्वागत कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से आदिवासी वोटर्स को साधने की तैयारी है। इसके बाद शाम को 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। महासमुंद जिले पर बीजेपी की नजर है।
Adv