बड़ी खबर

Raipur

  • 28 नवंबर को माननीय कार्य परिषद की बैठक

    07-Nov-2024

    सातवें वेतनमान के एरियस का 26 नवम्बर तक भुगतान नहीं किये जाने पर 27 से दो दिनों का मौन प्रदर्शन: प्रदीप मिश्र 

    रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत सेक्शन आफिसर प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि वि वि के सेवानिवृत कर्मचारियों को 28 नवम्बर को माननीय कार्य परिषद की बैठक के पूर्व  सेवानिवृत कर्मचारिओ को जो 31 मार्च 2022 के पूर्व सेवा निवृत हुए हैं उन्हे छठवें वेतनमान के आधार से अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया गया ये सेवानिवृत कर्मचारी सातवें वेतनमान सभी एरियस और वेतन लेते हुए सेवानिवृत हुए थे तो इन्हे छठवें वेतनमान के आधार अर्जित अवकाश वि वि द्वारा केवल तृतीय और चतुर्थ वर्ग के  कर्मचारियों को ही नगदीकरण क्यों दिया गया द्य  छत्तीसगढ़ शासन ने अपने वरिष्ठ विधायकों को रविशंकर शुक्ल वि वि मैं माननीय कार्य परिषद का सदस्य बना कर वि वि के छात्रों, कर्मचारियों की समस्या सुलझाने के लिए भेजा है  इनमें सर्वश्री पुरंदर मिश्रा जी रायपुर उत्तर , श्री गुरु खुशवंत साहेब जी आरंग , श्री मोती लाल साहू जी रायपुर ग्रामीण , श्री रोहित साहू जी राजिम आदि हैं। ज्ञातब्य है कि छत्तीसगढ़  प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारिओ को 240 दिनों का अर्जित अवकाश नगदीकरन देते आ रहा है  , वहीं हमारे प्रदेश की सबसे पुराने  पंडित रविशंकर शुक्ल  वि वि के द्वारा सेवानिवृत कर्मचारिओ को शासन के आदेश के अनुरूप  01 /01/2016 से सातवें वेतनमान लागू होने की तिथि से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारिओ को  पात्रतानुसार अर्जित अवकाश नगदीकरण का  भुगतान करना  था , किंतु वि वि ने ऐसा नहीं किया फिर वि वि ने अचानक शासन के आदेश का पालन करते हुए एकाएक 01 अप्रेल 2022 से सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियो को सातवें वेतनमान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान करना प्रारम्भ किया। मिश्र जी ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियो को  छठवें वेतनमान के आधारअर्जित अवकाश नगदीकरण दिया गया  इसी अंतर की राशि के भुगतान के लिए विगत दो वर्षो से लगातार सेवानिवृत कर्मचारियो केद्वारा वि वि के कुलपति / कुलसचिव से मिलकर यह मांग लगातार किया जा रहा है,,, 21 अगस्त और 23 अक्तुबर 2024 तक लगभग  तीन बार माननीय कार्य परिषद की बैठक हो चुकी सेवानिवृत कर्मचारीगण को केवल आश्वसन मिला है।  विदित हो कि  रविशंकर शुक्ल वि वि से तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियो को छठवें वेतनमान में और कुछेक कर्मचारियो को सातवें वेतन मान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया जाना किसी भी नियम से उचित नहीं है। 
     माननीय कार्य परिषद की आज 23 अक्तूबर 2024 को कार्यपरिषद के पूर्व  माननीय कार्य परिषद  सदस्यों श्री पुरंदर  मिश्रा जी और श्री मोतीलाल साहू जी एवं गुरु खुशवंत साहेब जी, आदरणीय रोहित साहू जी राजिम विधायक आदि को ज्ञापन पत्र दिया गया है उक्त कार्य परिषद की बैठक के पश्चात  भाजपा के विधायक कार्य परिषद सदस्यगणों ने बताया कि कार्य परिषद में हुई चर्चानुसार नवम्बर माह में आप लोगों को भुगतान हो जायेगा  माननीय कार्य परिषद में हुई चर्चा अनुसार सेवा कार्य परिषद का सम्मान करते हुए सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को उक्त भुगतान 25 नवम्बर 2024 तक किया जाय। अन्यथा कार्य परिषद की होने वाली बैठक 28 नवम्बर 2024  के एक दिन पूर्व 27 और 28 नवम्बर को कुलपति और कुलसचिव कार्यालय के कोरिडोर मे मौन बैठ कर प्रदर्शन करेंगे द्य जिसकी समस्त जिम्मेदारी वि वि प्रशासन की होगी तदाशय का पत्र के साथ  इसकी सूचना माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, कलेक्टर रायपुर, पुलिस अधीक्षक रायपुर, थाना प्रभारी सरश्वती नगर रायपुर को 5 नवम्बर 2024 को दे दी गई है द्य उक्त पत्र में इन सदस्यगणों ने हस्ताक्षर किये हैं जिनमें सर्वश्री प्रदीप कुमार मिश्र, डा हेमंत शर्मा, प्रदीप शर्मा, कोमल प्रसाद राठौर, दानी राम, राकेश शुक्ला, सोन साय ठाकुर, अलख राम साहू , गणेश राम यादव, शिरिष त्रिवेदी जी  , तीर्थ राम यादव , लक्ष्मीकांत तिवारी अशोक पाठक जी आदि थे। 

Leave Comments

Top