- जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में का मामला, मृतका को बताया जा रहा है युवक की 10वीं पत्नी
जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में पुलिस को महिला का चार-पांच दिन पुराना शव मिला था। जांच में पता चला कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी का कहना है कि मृतका इस उसकी 10वीं पत्नी थी। हालांकि इस बारे में पुलिस से या अन्य से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, गांव के कोटवार सर्वनाथ राम ने चार-पांच दिन पुराने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। इसकी पहचान महुआपानी (सुलेशा) में रहने वाली 40 वर्षीय बसंती बाई के तौर पर हुई थी। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शव की पहचान गांव की ही बसंती बाई के रूप में की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया कि महिला की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से गहरी चोट लगने के कारण हुई है, जिससे ये मामला हत्या में बदल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जांच में यह पता चला कि मृतका को आखिरी बार उसके पति ढुलू राम के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो शुरूआत में वह गुमराह करता रहा. लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने सच उगल दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में ढुलू राम ने बताया कि बसंती उसकी दसवीं पत्नी थी। उसने पहले भी 9 महिलाओं से विवाह किया है, हालांकि उनके बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसलिए की थी हत्या :
पूछताछ में ढुलू राम ने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल को वह पत्नी के साथ भतीजे की शादी के चुमावन कार्यक्रम में गया था। वहां उसे जानकारी मिली कि बसंती ने चोरी की नीयत से चावल, दो साड़ियां और तेल उठाने की कोशिश की। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। फिर गुस्से में आकर वो बसंती को जंगल ले गया, जहां शराब के नशे में पत्थर से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद वह वहीं नशे की हालत में सो गया और सुबह उठकर शव को पास के गड्ढे में छिपाकर फरार हो गया।
Adv