बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • जंगल होटल ढाबों में गांव गली में गांजा शराब की अवैध बिक्री

    29-Apr-2025

    पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से हौसले बुलंद
    राजनांदगांव - महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सीमा बागनदी पुलिस थाना और चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस वाले के आंखों के सामने गांव - गांव में कई  होटल , जंगल , ढाबों और गांव गली पर अवैध गांजा , शराब की बिक्री हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस की साठगांठ के चलते क्षेत्र के पूरे गांव - गांव सहित क्षेत्र के जंगल होटल ढाबों और गांव गली में गांजा , शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। गांव क्षेत्र के स्कूली छात्र गांजा , शराब की जद में हैं। छुरिया ब्लॉक क्षेत्र सहित आसपास के ग्राम में अवैध गांजा शराब का अवैध कारोबार बेखौफ जारी है। गांजा शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं। कोचियों को आबकारी एवं पुलिस वालों का खुला संरक्षण मिला हुआ है। खुलेआम शराब गांजा बेची जा रही है। इसके चलते युवा पीढ़ी नशे की जाल में फंस रही है। गांजा शराब पीने के बाद बेमुल्क नबाब दारूबाज गांव में आने जाने वाले बुजुर्गों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू करते हैं। वहीं गांव की बहिन बेटियों के साथ छेड़छाड़ , अश्लील हरकतें व आवाजकशी करने से नहीं चूकते हैं। जिससे गांव की शांतिभंग होने का खतरा पैदा हो गया है। वहीं इन दारूबाजों की नाजायज हरकतों को देखकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। गांजा ,शराब कोचियों के खिलाफ  लिखने पर पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी जाती हैं। कई गांजा शराब कोचिए कांग्रेस और भाजपा नेताओं से जुड़े हुए हैं। नेताओं द्वारा अपना धौंस जमाकर गांजा ,  शराब का अवैध धंधा खुलेआम कर रहे हैं , इसीलिए पुलिस वाले भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। पहले की तरह पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भी दौरा नहीं कर रही हैं , जिसके चलते अवैध गांजा , शराब कोचियों के हौसले बुलंद हैं। बताया जाता है कि कोचियों से सेटिंग के चलते पुलिस वाले भी कार्यवाही करने से बचना चाहते हैं और जिनसे सेटिंग नहीं है , उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है। इसी तरह चिचोला क्षेत्र में भी पुलिस के संरक्षण में कई गांवों में खुलेआम गांजा , शराब की बिक्री कराने की खबर है। ऐसे मामलों में गांव वाले भी शिकायत कर थक चुके हैं , और पुलिस है कि खामोशी का चादर ओढ़े बैठी हुई हैं , और अवैध कारोबार खुलेआम चल रहे हैं।

Leave Comments

Top