बड़ी खबर

Raipur

  • छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में जेल में बंद अनवर के साथ उसके बेटे शोएब और जुनैद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं

    30-May-2024

    छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ अनवर के बेटे शोएब से आज EOW ने शराब घोटाले के मामले में पूछताछ की है। इस पूछताछ के रायपुर के दो अलग-अलग थाने में अन्य मामले को लेकर अनवर, शोएब, जुनैद और आठ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

     
    छत्तीसगढ़ में अनवर और उसके बेटों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रायपुर के दो अलग-अलग थाने में पिता-पुत्र सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सिविल लाइन थाने में पिता-पुत्रों पर युवती से साइबर स्टॉकिंग और पुरानी बस्ती थाने में अपने ही कर्मचारियों के घर का ताला तोड़कर कैश और डॉक्यूमेंट चोरी करने के मामले में शिकायत के बाद FIR हुई है। फिलहाल दोनों मामले में किसी भी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
     
    कर्मचारी ने मकान में चोरी करने के मामले में की FIR
     
    रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में मुंबई निवासी इमरान मेघजी ने एक एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि साल 2016 में वह ढेबर बिल्डकॉन में काम करने के लिए आया था। उसे 2018 में भाटागांव स्थित ढेबर सिटी के लोटस टावर में परिवार के साथ रहने के लिए फ्लैट दिया गया था। इसके बाद साल 2023 में इमरान काम छोड़कर मुंबई वापस चला गया, लेकिन उसका सामान फ्लैट पर ही रखा था। पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि जब 30 मार्च को उसके एक स्टाफ ने उसे कॉल किया और बताया कि उसके घर में तीन से चार लोग ताला तोड़कर घुसे हैं। पूछने पर पता चला कि सोहेल, पापा, निखिल खत्री वहां मौजूद है और अनवर ढेबर वीडियो कॉल पर है। आरोप यह भी लगाया गया कि अनवर ने कॉल पर कहा कि घर में किसी भी हाल में घुसो ताला तोड़ो और जो भी समान है उसे लेकर आओ। इसके बाद इमरान 15 अप्रैल को जब फ्लैट वापस लौटा तो उसकी पत्नी की 6 सोने की नथनी, 18 से 20 हजार कैश, उसके निजी दस्तावेज के साथ बच्चों के स्कूल सर्टिफिकेट गायब थे।
     
    दूसरी FIR सिविल लाइन थाने में
     
    सुपरवाइजर इमरान ने दूसरी FIR सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। जिसमें उसने अनवर ढेबर के साथ उसके बेटे शोएब ढेबर और जुनैद ढेबर को आरोपी बताया है। शिकायत में इमरान ने कहा कि वह ढेबर के प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। जब वह काम छोड़कर चला गया तो उसे डरा धमका कर बुलाया गया। इस मामले में चारों आरोपियों ने उससे मारपीट की और उसको जान से मारने की धमकी दी। इमरान ने यह भी कहा कि उससे किसी लड़की की साइबर स्टॉकिंग कराई गई थी और लड़की के मोबाइल से जानकारी निकलवाने के लिए छेड़छाड़ की गई थी।
     

Leave Comments

Top