अम्बागढ़ चौकी। शिवसेना प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार ने जताया चिंता शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों मे लगातार बढ़ रही अपराधों को लेकर चिंता हो रही है, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कि लाचारी साफ झलक रही है, जिला के शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों मे लगभग हर गली, मोहल्ले, और ग्रामीण क्षेत्रो के गाँव-गाँव, ढाबाओं मे जमकर नशाखोरी, जुआ, सट्टा, नशीली गोलीयाँ, गांजा, सिलोशन, सूखा नशा का अवैध कारोबार व अवैध शराब कि बिक्री जिलो मे सर चढ़कर बोल रही है! नशा खोरी अपना पैर पसार रहा है, युवा वर्ग नशे के गिरफ्त मे आ रहा है साथ ही नशे की वजह से हत्या जैसे अपराध घटित हो रहे है पिछले कुछ ही दिनों लगातार शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों मे हत्या, आत्महत्या, सड़क दुर्घटना, लड़ाई-झगड़ा, चोरी का वारदात जैसे अपराध होना ये साबित करता है, की पुलिस प्रशासन का ग्रामीणों मे लाएन आर्डर नाम का कोई चीज नहीं है, सभी थाना क्षेत्रों मे गस्ती नाम का मात्र रह गयी है जिस पर शासन, प्रशासन पर सवाल उठाना लाजमी है, प्रदेश मे ज़ब से नई प्रशासक बैठी है तब से अवैध कारोबारी हत्या जैसा अपराध अपनी पैर पसार लिया है, शासन प्रशासन ऐसे जघन्य अपराधो जघन्य कार्यो पर रोक लगाए जिससे आम जनता अमन चैन से जीवन गुज़ार सके।
Adv