बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • अधिकारियों के सामने वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने अधेड़ महिला को बेदम पीटा

    13-Jul-2020
    नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम कोलारघाट में  अधेड़ महिला को दर्जनों ने पीटा वन अधिकारियों के सामने*
    राजनादगांव : डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलारघाट(नक्सल प्रभावित क्षेत्र)वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने अधेड़ आदिवासी  महिला की बेदम पिटाई कर दी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया । अधेड़ महिला की पिटाई को उत्तर बोरतलाव(वन विभाग)अधिकारी, कर्मचारी देखते रहे लेकिन मानवता के नाते बीच बचाव नही किया  । वहीं पुलिस ने भी आरोपियों की शिकायत पर   बोरतलाव थाना प्रभारी ने काउंटर केश बना दिया। थाना प्रभारी अब्दुल बसीर ने मामले मे थोड़ा भी मानवता नही दिखाई की एक 55 वर्षीय महिला सबको मारी होगी या सब महिलाओं ने एक को मारा । खाना पूर्ति के उद्देश्य से  रिपोर्ट दर्ज तो किया लेकिन दोनों पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करके इति  श्री कर लिया । लेकिन वह भी सिर्फ खाना पूर्ति के लिए 15 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक महिला को न्याय नही मिला। सरकार ने भी संज्ञान नही लिया और न ही जनप्रतिनिधियों ने। 

Leave Comments

Top