रायपुर- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत सेक्शन आफिसर प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि वि वि के सेवानिवृत कर्मचारियों ने माननीय कार्य परिषद की बैठक के पूर्व विधायकों से मिले इनमें सर्वश्री पुरंदर मिश्रा जी रायपुर उत्तर , श्री गुरु खुशवंत साहेब जी आरंग , श्री मोती लाल साहू जी रायपुर ग्रामीण , श्री रोहित साहू जी राजिम हैं l ज्ञातब्य है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारिओ को 240 दिनों का अर्जित अवकाश नगदीकरन देते आ रहा है , वहीं हमारे प्रदेश की सबसे पुराने पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के द्वारा सेवानिवृत कर्मचारिओ को शासन के आदेश के अनुरूप 01 /01/2016 से सातवें वेतन मान के लागू होने की तिथि से सेवा निवृत होने वाले कर्मचारिओ को पात्रता बनती है , किंतु वि वि ने एकाएक 01 अप्रेल 2022 से सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियो को सातवें वेतनमान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान करना प्रारम्भ किया l
मिश्र जी ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियो को छठवें वेतनमान के आधारअर्जित अवकाश नगदीकरण दिया गया इसी अंतर की राशि के भुगतान के लिए विगत दो वर्षो से लगातार सेवानिवृत कर्मचारियो केद्वारा वि वि के कुलपति / कुलसचिव से मिलकर यह मांग लगातार किया जा रहा है,,, 21 अगस्त से आज 23 अक्तुबर तक कुल तीन बार माननीय कार्य परिषद की बैठक हो चुकी सेवानिवृत कर्मचारीगण को केवल आश्वसन मिला है l
विदित हो कि रविशंकर शुक्ल वि वि से तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचरिओ के साथ कुछेक कर्मचारियो को छठवें वेतनमान में और कुछेक कर्मचारियो को सातवें वेतन मान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया जाना किसी भी नियम से उचित नहीं है l
माननीय कार्य परिषद की आज 23 अक्तूबर को कार्यपरिषद के पूर्व माननीय कार्य परिषद सदस्यों श्री पुरंदर मिश्रा जी और श्री मोती लाल साहूजी एवं गुरु खुशवंत साहेब जी, आदरणीय रोहित साहू जी राजिम विधायक आदि को ज्ञापन पत्र दिया गया है जिसमें ये सदस्य गण के प्रतिनिधि मंडल के रूप में उपस्थित थे सर्व श्री राधेश्याम साहू , प्रदीप कुमार मिश्र, राकेश शुक्ला, बसंत अवसर, सोन साय ठाकुर, अलख राम साहू , गणेश राम यादव, शिरिष त्रिवेदी जी , रूप चंद साहू , तीर्थ राम यादव , सुरेंद्र वर्मा जी मोहम्मद अकिल, लक्ष्मी कांत तिवारी अशोक पाठक आदि थे l सेवानिवृत कर्मचारियो की बातों को कार्य परिषद सदस्यों ने गंभीरता से सुना और बैठक उपरांत कार्यपरिषद सदस्यों ने बताया की नवम्बर माह में आप लोगों का भुगतान हो जायेगा.
Adv