बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में हर्षोउल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

    16-Aug-2024

    महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा तिरंगा रैली निकाला गया

    राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज फहराकर हर्षोउल्लास के साथ कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा तिरंगा रैली निकाला गया। जिसमें देशभक्ति नारे के साथ युवाओं ने देश भक्ति का माहौल बनाया।
    आयोजन में महाविद्यालय के संचालक बी.एस.भाटिया , संजय अग्रवाल एवं डॉ.मनीष जैन की उपस्थिति प्रमुख रही द्य कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने कहा कि छात्र,छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति के रंग में रंग गए और देश भक्ति का वातावरण बनाया। देश के लिए अपार बलिदान , साहस और एकता हमारे क्रांतिकारियों ने जो दिखाया है,उन्हें स्मरण किया गया ,जिनकी बदौलत यह आजादी हमें मिली हैद्य डायरेक्टर 
    बी.एस.भाटिया ने कहा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए कई चुनौतियों का सामना किया जिसकी बदौलत देश आजाद हुआ और काफी लंबे संघर्ष के बाद सन 1947 को हमें आजादी मिल पाई,सभी को आजाद भारत और आजादी की बधाइयां।
    डॉ.मनीष जैन ने कहा कि यह उस आजादी का जश्न है जिसे हमारे सेनानियों ने दो सौ वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त किया था द्यइसी दिन ब्रिटिश हुकूमत की बेडिय़ों में जकड़ी भारत मां को मुक्ति मिली थी द्य हम हमारे महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते।
    प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम वह माध्यम है जिसमें छात्र नृत्य ,देशभक्ति गीत, भाषण द्वारा अपने को मिले आजादी पर गर्व करते हुए एक स्वतंत्र राष्ट्र का हिस्सा मानते हैं द्य हमारे नव स्वाधीन राष्ट्र की यात्रा की गंभीर बधाओ को याद करते हैं , और भारत को विश्व पटल पर अपना गौरवशाली स्थान पुन: प्राप्त करने हेतु प्रयास के लिए प्रेरित होते हैं।
    नर्सिंग की प्राचार्य रूबी दान एवं संचालक संजय अग्रवाल ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए द्य विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों से महाविद्यालय में देशभक्ति का माहौल देखते ही बन रहा था छात्रों ने रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान ,सैनिकों के संघर्ष, युवा क्रांतिकारियों के समर्पण, को  प्रस्तुत किया।
    आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण,कर्मचारी एवं एनएसएस के विद्यार्थी सहित बीएड तथा नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं के बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Leave Comments

Top