दुर्ग। भिलाई में कुख्यात अपराधी अमित जोश के एनकाउंटर के बाद दुर्ग एसपी ने क्राइम सीन इनवेस्टिगेशन के लिए जांच टीम गठित कर दी है। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एफएसएल और पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। जांच की मॉनीटरिंग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर कर रहे हैं। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि किसी भी एनकाउंटर के बाद घटना स्थल की जांच करनी होती है। वहां जो भी सबूत, गोलियों के खोखे, घटना स्थल पर क्राइस से जुड़े अन्य सबूतों को जुटाना होता है। इसके लिए एफएसएल की टीम मुख्य रूप से काम करती है। वो अपनी टीम के साथ शनिवार सुबह क्राइम सीन पर पहुंचे। क्राइम सीन को पहले से ही सुरक्षित कर दिया गया था। टीम ने वहां गोलियों के खोखे खोजे। घटना स्थल पर ब्लड के सैंपल, आरोपी के पकड़े और अन्य सामान को जुटाया। इसके बाद एफएसएल के डॉक्टर मोहन पटले ने उसे फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से 8 से अधिक गोलियों के खोखे और बुलेट को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उस बुलेट को भी पुलिस की गाड़ी की बॉडी से निकला है, जिसे अमित जोश ने चलाई थी। सभी बुलेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
Adv