बड़ी खबर

Kabirdham

  • कब्बडी स्पर्धा में पहुंचे आईपीएस अभिषेक पल्लव, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

    18-Aug-2023

    कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन केके वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन संजय धुर्वे रक्षित निरीक्षक महेश्वर नाग एवं थाना प्रभारी रेगाखार एवं झलमला के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी, ग्राम खेल समिति कुमान के संयुक्त तत्वावधान में 16 - 17 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मध्य प्रदेश के सरहदी गांव के अतिरिक्त लगभग 15 टीमों ने भाग लिया। थाना झलमला क्षेत्र के सुदूर वनांचल एवं नक्सल प्रभावित ग्राम कुमान (मध्य प्रदेश की सीमा) कान्हा नेशनल पार्क एरिया पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव पहुंचे । ग्रामीणों ने पारंपरिक बैगा नृत्य से भव्य स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा आयोजन समिति को नगद राशि एवं शील्ड मोमेंट एवं मैन ऑफ द सीरीज रहे खिलाड़ी को यातायात जागरूक करने हेतु हेलमेट भी प्रदान किया गया। आयोजन के समापन के मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि यहां पर सभी गांव वाले उपस्थित हैं अच्छा लगा यहां के लोग जागरूक है आने वाले विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान करें। जल चौपाल के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन नहीं मिलने की बात कही, जिस पर उपस्थित सरपंच ने कहा कि जल्द से जल्द निराकरण हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जिसका आधार कार्ड एवं खाता नहीं खुला उसके आधार कार्ड एवं खाता खोलवाने में मदद करे ताकि लोग अपने आवश्यक बैकिंग काम पूरा कर सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच बरबसपुर पुष्पा छुरे, ग्राम पंचायत पटेल कुमान तोप सिंह धूर्वे, ग्राम खेल समिति के अध्यक्ष पवन बैगा, समारू बैगा, रामपाल बैगा, रामसिंग बैगा, बुद्धन बैगा, चरण बैगा, हिरदू बैगा, सुरेश बैगा, मदन बैगा सुरेश कुमार बैगा, गिरवर मेरावी, दानेश्वर टांडे, लक्ष्मण मरावी के अतिरिक्त आसपास से आए खिलाड़ी लगभग 300 की संख्या में उपस्थित थे। 

Leave Comments

Top