जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय ने आईजी को लिखा पत्र
कोरबा। शहर में यातायात समस्या को लेकर जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल व शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने डीजीपी को पत्र लिखकर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि भारी वाहनों से अवैध वसूली के कारण ही घंटों सभी मार्गों पर जाम लग रहा है।कांग्रेस अध्यक्षों का कहना है कि प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। बिजली संयंत्रों के साथ ही एसईसीएल की खदानों से 24 घंटे भारी वाहनों की आवाजाही होती है। शहर व बाहरी क्षेत्रों की सडक़ों पर जाम लगने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं 5 से 10 किलोमीटर दूरी तय करने में घंटों समय लग रहा है। ग्रामीण जिला अध्यक्ष का कहना है कि अंबिकापुर से लौटते समय कांस्टेबल ही वाहनों की जांच कर रहे थे। उनके साथ कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं था। अभी खेती का समय होने से भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाद और बीज परिवहन करते समय वाहनों को रोक दिया जाता है। डीजीपी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संस्थानों के पास कोई पार्किंग नहीं है। इसकी वजह से राखड़ और कोयला परिवहन करने वाले वाहन सडक़ पर ही खड़े रहते हैं। इस वजह से आम लोगों का सडक़ों पर चलना भी मुश्किल हो गया है। एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर लोगों को सडक़ की लड़ाई लडऩे मजबूर होना पड़ेगा। बालको रोड पर तो यह समस्या आम हो गई है। रिंग रोड अब पार्किंग बन गई है। लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
Adv