बड़ी खबर

  • घोरतलाव में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर निकली शोभा यात्रा

    23-Jan-2025

     सड़क चिरचारी - छुरिया ब्लॉक क्षेत्र के हाइवे नेशनल पर ग्राम घोरतलाव में 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के सभी लोगों की भारी संख्या में बच्चे , बूढ़े , नौजवान और महिलाएं शामिल हुए । शोभा यात्रा पर भजन कीर्तन करते महावीर तालाब से निकालकर गांव भ्रमण किया गया। जिसमें सुनील बावनथडे , दिनेश सहारे धनेंद्र कोठारी अजय मेश्राम राजेंद्र कमरे शैलेन्द्र खरे नारायण लहरें हेमंत मुगकर जियालाल लाडे खेमराज सहारे आर्यन सहारे विवेक लाडे डिकेश सहारे एवं सभी गांव के गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave Comments

Top