राजनांदगांव : राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने लालबाग सिंधी कालोनी में जूस कार्नर की आड़ में खुले आम सट्टा का कारोबार चल रहा है। सट्टा का कारोबार करने वाले मुख्य सरगना के खिलाफ पूर्व में कई बार कार्यवाही हो चुकी है । उसके बाद भी कारोबार थमने के बजाय बढ़ता चला जा रहा है । जानकारी के अनुसार पूरे शहर में एक तरफा राज करने के बाद जिले अन्य ब्लाक सहित आसपास के जिलों के गांव गांव में उसने एजेंट बना रखा है। जानकारी के अनुसार खाईवाल को राजनांदगांव पुलिस का पूरा - पूरा संरक्षण प्राप्त है। लॉकडाउन में किसी का काम चले न चले पर सटोरिये लाल हो रहे हैं। एक का दस करने के लालच में लोग अपनी जमा पूंजी लगा रहे है। इतना ही नहीं सटोरिया इस कदर बेखौफ है कि जूस कार्नर में ही संरक्षण देने वालों का महीनें की पहली तारीख से ही खुले आम भुगतान भी करता है। वर्दीधारी लोगों से लेकर कई तरह के लोग जिससेे सटोरिया को कारोबार चलाने में भय रहता है, वहां महीने की शुरूआत में देखे जा सकते हैं। एस पी ऑफिस के सामने इस बेखौफ कारोबार की चर्चा का बाजार गर्म है।
Adv