रायपुर। प्रार्थिया कल्पना वर्मा ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह खरोरा क्षेत्रांतर्गत तिगड्डा चौक पास गन्ना रस दुकान में गन्ना रस पीने गयी थी तथा अपने पास रखें हैण्ड बैग में सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, मोबाईल फोन, आधार कार्ड तथा तथा पेन कार्ड रखीं थी। इसी दौरान प्रार्थिया अपने हैण्ड बैग को गन्ना रस दुकान में भूलकर घर चलीं गयी थी कि याद आने पर प्रार्थिया वापस दुकान आकर देखीं तो उसका हैण्ड बैग जिसमें उक्त मशरूका रखीं थी नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया का हैण्ड बैग जिसमें उक्त मशरूका रखा था को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 402/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया तथा गन्ना रस दुकान के संचालक सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना के आरोपी बंगोली खरोरा निवासी सुजीत डहरिया के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सुजीत डहरिया को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना तथा चोरी की सोने के जेवरातों को बिक्री करने हेतु पलारी बलौदा बाजार निवासी विकास मानिकपुरी को देना बताया गया। जिस पर आरोपी विकास मानिकपुरी को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर प्रकरण में धारा 411, 34 भादवि. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. सुजीत डहरिया उर्फ बल्लू पिता स्व. समारू राम डहरिया उम्र 33 साल निवासी बंगोली थाना खरोरा जिला रायपुर।
02. विकास मानिकपुरी पिता परदेशी मानिकपुरी उम्र 26 साल साकिन कुसमी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार।
Adv