बड़ी खबर

Raipur

  • लोक गायिका का दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

    31-Jul-2020

    रायपुर : अपने से 10 साल अधिक उम्र की लोक गायिका की मांग में सिंदूर भरकर दैहिक शोषण के आरोप में पुलिस ने बालोद के एक युवक को गिरफ्तार किया है ।पुलिस के मुताबिक राजधानी रायपुर की 39 वर्षीय लोक गायिका की बालोद के रहने वाले आरोपी लोमेंद्र दास मानिकपुरी से पहली मुलाकात माना में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। उसके बाद आरोपी लगातार उसके कार्यक्रम में पहुंचने लगा और जान-पहचान बढ़ाई। लोक गायिका ने आरोपी को बताया था कि वो तलाकशुदा है, और उसकी इससे पहले दो शादियां हुई थीं। इसके बावजूद महिला से उम्र में 10 वर्ष कम आरोपी बिना किसी आपत्ति के उसकी मांग में सिंदूर भर महिला के साथ एक किराए के मकान में रहने लगा। इस दौरान उसने लगातार शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन अब युवक विधि मुताबिक शादी करने से मना कर रहा है, तब महिला ने कानून का दरवाजा खटखटाया।

     

Leave Comments

Top