दुर्ग। महादेव सट्टा एप का मामला अभी सुलझा नहीं है, कि अब लोटस ऑनलाइन सट्टा एप सामने आ गया है. दुर्ग पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हैदराबाद में चल रहे लोटस ऑनलाइन सट्टा एप के जरिए एक महीने के अंदर पैनल ने सवा करोड़ से ज्यादा का सट्टा लगाया गया.
एडिशनल एसपी क्राइम रिचा मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को ऑनलाइन सट्टा एप मामले में एक युवक का इनपुट मिला था, जिसका पीछा करते हुए पुलिस युवक के पीछे-पीछे भिलाई तक पहुंची. उस आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद हैदराबाद में चल रहे पैनल का मामला सामने आया.
इसी दौरान दूसरे ठगी के मामले की जांच करने दुर्ग पुलिस की टीम पहले से ही हैदराबाद में थी. जिसके बाद मात्र दो घंटे में ही किराए के मकान में पैनल चलाने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी बीच पैनल चलाने वाला मुख्य आरोपी पुलिस को देख फ्लैट की तीसरी मंजिल से कूद गया. इस पूरे मामले में सफलता मिलने के बाद अब कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए दुर्ग पुलिस जल्द ही इसी से जुड़े और मामले का खुलासा करने की बात भी कर रही है. दुर्ग पुलिस के जवान हैदराबाद से आरोपियों को लेकर आज दुर्ग पहुंची.
एडिशनल एसपी क्राइम रिचा मिश्रा ने बताया कि इस ग्रुप में मास्टर आईडी देने वाला शुभम भी पुलिस की गिरफ्त में है. इस पैनल से एक महीने में ही युवकों ने सवा करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया और उनके पास से जब्त अलग-अलग अकाउंट में एक करोड़ 34 लाख रुपए मिले हैं. उन्होंने बताया कि लैपटॉप, मोबाइल सहित कई सोने के जेवरात भी जब्त किए गए हैं, जो आरोपियों ने सट्टे की कमाई से खरीदे थे.
Adv