रायपुर/सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक वर्ष में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. जिसमें एक चैत्र नवरात्रि तो दूसरा शारदीय नवरात्रि इसके अलावा दो गुप्त नवरात्रि का पर्व सनातन धर्म में मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना करने का विधान है. साथ ही जीवन में सुख और शांति के लिए व्रत किया जाता है. मान्यता के अनुसार नवरात्रियों में जिसमें सवार होकर मां दुर्गा आती है, उसका अलग ही महत्व होता है. तो चलिए इस बार जानते हैं. माता रानी की सवारी क्या होगी और क्या इसके संकेत हैं.
Adv