रायपुर। महासमुंद लोकसभा सीट में भाजपा लीड कर रही है. भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी 6113 वोटों से आगे चल रहीं हैं. इस सीट में भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी का कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रधवज साहू से सीधा मुकाबला है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में 11 लोकसभा सीटों में मतदान हुआ. पहले चरण में 19 अप्रैल बस्तर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर, तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांचगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लोकसभा सीट में मतदान हुआ. महासमुंद लोकसभा में इस बार के चुनाव में 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. जिसमें राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 17 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में महासमुंद में हुए मतदान में 75.02 % मतदान हुआ. पिछली बार मतदान प्रतिशत 75% था.
महासमुंद लोकसभा में मतदाताओं की संख्या
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 17 लाख 62 हजार 477 हैं. जिसमें महिला 8 लाख 95 हजार 773 और पुरूष 8 लाख 66 हजार 670 मतदाता हैं जबकि अन्य मतदाता 34 हैं.
महासमुंद लोकसभा चुनाव 2024 में 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी थी. 2019 में भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू का मुकाबला कांग्रेस के धनेंद्र साहू से था. चुन्नीलाल साहू ने धनेंद्र साहू को 90511 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी.
इस बार के चुनाव में मुख्य पार्टी से प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.
ताम्रधवज साहू (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
रूप कुमारी चौधरी (बीजेपी)
महासमुंद लोकसभा में विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
बसना – 74.83%
बिन्द्रानवागढ़ – 81.19%
धमतरी – 75.70
खल्लारी – 70.43%
कुरुद – 77.67%
महासमुंद – 69.12%
राजिम – 75.59%
सराईपाली – 75.22%
Adv