बड़ी खबर

Balrampur

  • बलरामपुर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, तीन की मौत

    15-May-2025

    बलरामपुर। जिले के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में बारातियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। किसी तरह घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां फिलहाल इलाज जारी है।  घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना और गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार कर तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

    सात अंबिकापुर रेफर:
    बताया जा रहा है कि शंकरगढ़ से रशीद बस बारातियों को लेकर झारखंड के बरगड़ जा रही थी, जहां कंठी घाट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल सात मरीजों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। टोटल छप्पन लोग अब तक रजिस्टर्ड हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है. जो भी सिरियस होंगे, उन्हें रेफर किया जाएगा।

Leave Comments

Top