बालोद। आदि शक्ति माॅं दुर्गा के आराधना का पर्व रविवार यानी आज से शुरू हो गया है और पर्व के पहले दिन से ही बालोद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित माता के देवालयों में भक्तिमय वातावरण के बीच विधिविधान से पूजा आरती व देवी की उपासना शुरू हो गई है जो कि पूरे नौ दिनों तक कायम रहेगी। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर माॅं गंगा मैया, माॅं सियादेवी, माॅं महामाया मंदिर व कुकुर देव मंदिर स्थल में भक्तों के द्वारा आज मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए गए हैं।
जिले के ग्राम झलमला में स्तिथ माँ गंगा मइया मंदिर में आज नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। जिले से ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुचे हैं। इस बार गंगा मइया के मंदिर में 900 मनोकामना ज्योतकलश की स्थापना की गई है। वृंदावन से 11 पंडितों द्वारा आज शक्तिवाचन के माध्यम से विधिवत पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्जवलित की गई। नवरात्र के 9 दिनों तक यहां विभिन्न धार्मिक आयोजनों का दौर जारी रहेगा। यहां मंदिर के बगल परिसर में विशाल मेला भी लगाया गया है।
Adv