रायपुर :- छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्ताव पास हुए हैं। फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि टाइगर रिजर्व के गठन से राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा। कोर एवं बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाइड, पर्यटक वाहन, रिसार्ट संचालन के साथ ही विभिन्न प्रकार के रोजगार सृजित होंगे। टाइगर रिजर्व में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टाइगर ऑथोरिटी से अतिरिक्त बजट मिलेगा। इस बजट से क्षेत्र के गांवों में आजीविका विकास के नए नए काम किए जा सकेंगे। इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहे।
Adv