बड़ी खबर

Raipur

  • रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, 24 फरवरी से रहेगी प्रभावित

    16-Feb-2024

    रायपुर। मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच 13 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन 12 दिनों तक प्रभावित रहेगा. सप्ताहभर के अंदर दूसरी बार ट्रेन के रद्द होने की सूचना है. इससे पहले अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते 18 फरवरी से ट्रेनों का परिचालन बाधित है. जो कि 26 फरवरी तक रहेगा. जिसके बाद अब एक बार फिर रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस तरह कुल 37 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. वहीं कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

    रद्द होने वाली ट्रेनें
     
    08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
    08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
    08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
    08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
    08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
    08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
    08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
    08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
    12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस
    12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
    18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
    18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस
    12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

Leave Comments

Top