बड़ी खबर

Balod

  • 2 महीने बाद होनी थी शादी, फंदे पर झूला युवक

    24-Feb-2025

    बालोद। घटना बालोद जिले के ग्राम दानीटोला की है। दानीटोला के रहने वाले कोमल सिंह रावटे (30 वर्ष) ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोमल की पिछले महीने ही सगाई हुई थी। 20, 21 और 22 अप्रैल को शादी समारोह था। घर में विवाह की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इसी बीच कोमल ने यह कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता तिलक रावटे खेत गए थे। कोमल अपने कमरे में था। अंदर से कोई आवाज न आने पर कोमल की मां को कुछ अजीब लगा। खिड़की से झांका, तो उसका बेटा कोमल फंदे से झूल रहा था। मां की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कोमल बालोद के कर्मा कॉम्लेक्स में एक मोबाइल दुकान में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। बालोद टीआई रविशंकर पांडेय का कहना है कि किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बयान और जांच के आधार पर वजह पता चल पाएगी। 

Leave Comments

Top