भिलाई। नंदिनी रोड पावर हाउस भिलाई में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में कल शाम आग लग गई। आग लगने से वहां रखी बैटरी में ब्लास्ट हो गया और मौके पर काम कर रही एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। महिला को भर्ती कराया गया है। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। छावनी पुलिस के मुताबिक रविवार शाम उन्हें सूचना मिली कि नंदिनी रोड में स्थित प्रीत हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे पहले की पुलिस वहां पहुंचती, आग की चपेट में आने से एक-एक कर वहां रखी 5 बैटरी ब्लास्ट हो गईं। बार-बार फोन करने के बाद भी जब फायर ब्रिगेड की टीम वहां नहीं पहुंची तो आसपास मौजूद लोगों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद जब वहां एक-एक करके बैटरी ब्लास्ट होने लगी, तो उससे आग और भडक़ गई। इससे वहां काम करने वाले कर्मी भागने लगे और खुर्सीपार निवासी सुभद्रा झुलस जाने भाग नहीं सकी। वो अपनी जान बचाने के लिए बाथरूम में घुस गई। जब व्यापारियों और आम लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया तो उसके बाद महिला को बाथरूम से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। महिला का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। छावनी पुलिस आग का कारण जानने के लिए जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। दुकान संचालक ने बताया कि दुकान के ऊपरी फ्लोर में शाम को अचानक धुंआ निकलता हुआ कुछ लोगों ने देखा। जब तक वो लोग ऊपर जाकर देखते ऊपर से बैट्री ब्लास्ट की आवाज आई और कर्मचारी भागने लगे।
Adv