बड़ी खबर

Raipur

  • एम. एम. आई अस्पताल पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर युवा काँग्रेस ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

    13-May-2025

     रायपुर- स्व. भारती देवी खेमानी के मौत के जिम्मेदार रेड ऐम्बुलेंस और एम. एम. आई अस्पताल पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर युवा काँग्रेस ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौपा ज्ञापनरायपुर आज युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफ खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने रेड़ ऐम्बुलेंस एवं एम. एम. आई. अस्पताल पर स्व-भारती देवी खेभानी की मौत के जिम्मेदार बताये जाने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण आज प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा आसिफ ने बताया अस्पताल प्रशासन और रेड़ ऐम्बुलेंस की लापरवाही के कारण दिनांक 12 सितम्बर 2024 को स्व. भारती देवी खेमानी की मृत्यु हो जाती है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की के आदेशानुसार जाँच कमेटी का गठन किया गया जाँच रिपोर्ट दिनांक 16-10-24 को सौंप दी गई जिसमें एम. एम. आई और रेड ऐम्बुलेंस को लापरवाह बताया गया है। फिर भी इन पर कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं किये जाने से आक्रोशित होकर युवा कांग्रेस ने स्व. भारतीय देवी खेमानी के बेटे ओम खेमानी  के साथ प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते  हुए दोषियों पर त्वरित कड़ी से कही कार्यवाही करने की मांग की है |

    कार्यक्रम मे प्रमुख रूप शामिल 
    प्रदेश सचिव फहीम शेख,मिडिया कोऑर्डिनेटर ऋषब चंद्राकर, nsui प्रदेश महासचिव अख्तर अली, सचिव महत्ताब हुसैन, मोनू ढिल्लो, रोशी सिंग, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव ताजुल अहमद, जिला सचिव शेख रफीक, अनीस खान, अब्दुल अलीम, दादू निषाद,उमेश यादव, सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता शामिल हुए|

Leave Comments

Top