रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित MMI हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जहां एक 45 वर्षीय महिला भारती खेमानी की मौत हो गई है। मृतिका भारती खेमानी के परिजनों का कहना है कि स्वाइन फ्लू के चलते महिला को 2 सितंबर को MMI हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बेहतर इलाज करने का आश्वासन देकर यहां डॉक्टरों ने हफ्ते भर में ही साढ़े 7 लाख रूपए परिजनों से वसूल किए और पैसे देने के बाद भी यहां घोर लापरवाही मरीज के साथ की गई है। अंतिम समय में भी 1 लाख रुपए लेकर मरीज को हैदराबाद में इलाज कराने के लिए रेफर कर दिया गया तथा lung transfer का 2 करोड़ रुपए का एस्टीमेट भी थमा दिया गया।
एयर एंबुलेंस के लिए साढ़े 5 लाख रुपए का भुगतान, एयर एंबुलेंस में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन तक नही , एंबुलेंस में AC तक नहीं,एयरपोर्ट में ही महिला की मौत हो गई:
परिजनों ने बताया कि एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने की व्ववस्था कर हॉस्पिटल ने साढ़े 5 लाख रूपए भी लिए लेकिन एयर एंबुलेंस में वेंटीलेटर , ऑक्सीजन तक नही था और एयरपोर्ट पर ही महिला की मौत हो गई। एंबुलेंस में AC तक नहीं था। पीड़ित परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने कहा कि यहां ईलाज नही होगा इनको हैदराबाद ले जाकर इलाज कराने कहा गया जहां रेड बस वाले मरीज को लेकर जाएंगे जबकि एंबुलेंस में ना तो कोई डॉक्टर था ना ही एंबुलेंस में कोई मशीन तक काम नही कर रही थी। इसके बाद परिजन मरीज को लेकर एअरपोर्ट पहुंचे जहां इन्हें कहा गया की केवल एक ही आदमी इसमें जा सकता है वरना आप मरीज के साथ यहीं रहो। एअरपोर्ट में एयर एंबुलेंस में मरीज को लेकर हैदराबाद जाने कहकर 15 मिनट में टेक ऑफ करने के बाद एयर एंबुलेंस की लैंडिंग रायपुर में ही की गई जबकि एयर एंबुलेंस को हैदराबाद में लैंडिंग करनी थी। यह भी बताया गया कि एयर एंबुलेंस में वेंटीलेटर तक नही था। मृतिका के पुत्र ने एयर एंबुलेंस को वापस मोड़ो क्योंकि वेंटीलेटर काम नही कर रही है और फ्लाइट को लैंड करो , इनके द्वारा पायलट से कहा गया तो उन्हें डॉक्टर से बात करो या इनसे बात करो कहा गया।
Adv