बड़ी खबर

Durg

  • ट्रेन डिरेल होने को लेकर मॉकड्रिल, भिलाई के पास चला ऑपरेशन

    14-Nov-2024

    दुर्ग। साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तरफ से गुरुवार को भिलाई के BMY चरोदा में ट्रेन डिरेल होने को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान पूरी घटनाक्रम को लाइव दिखाया गया। लगभग 3-4 घंटा तक चले इस रेस्क्यू में ठीक उसी तरह रेस्क्यू का कार्य किया गया, जिस तरह किसी ट्रेन डिरेल होने के समय किया जाता है। सुबह 10.37 बजे BMY चरोदा में यात्रियों और बच्चों से भरी एक ट्रेन की बोगी डिरेल हो जाती है। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने वहां पर एक्सीडेंटल रिलीफ मेडिकल इक्यूपमेंट टीम को भेजा। टीम सुबह 11 बजे वहां पहुंच गई और रेस्क्यू का कार्य जारी किया। इस दौरान एनडीआरएफ, आरपीएफ और रेलवे प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे घटना स्थल को सुरक्षा घेरा में तब्दील कर दिया गया। सबसे पहले बम स्क्वायड की टीम पहुंची। उन्होंने डॉग और बम खोजने वाली मशीन से पूरी बोगी को सर्च किया। 

Leave Comments

Top