बड़ी खबर

Janjgir-Champa

  • धान खरीदी में 3 करोड़ से ज्यादा अनियमितता, तहसीलदार सस्पेंड

    08-Feb-2024

    रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अनियमितता में संलिप्त पाए जाने पर प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता को सरगुजा कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल, रामानुजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुछ समितियों में पंजीकृत किसानों के द्वारा अन्य लोगों के रकबे में अवैध तरीके से तहसीलदार की मिलीभगत से मंडी में धान बेचा गया, जिसमें तीन करोड़ तिरेसठ लाख रुपए से ज्यादा की आर्थिक अनियमितता करते हुए शासन को नुकसान पहुंचाया गया है।



    जांच में प्रथम प्रथम दृष्टया प्रभारी तहसीलदार की संलिप्तता सामने आने के बाद सरगुजा कमिश्नर के द्वारा कार्रवाई करते हुए यह आदेश जारी किया गया है। प्रभारी तहसीलदार विष्णु के द्वारा सिविल सेवा आचरण अधिनियम के खिलाफ काम करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक निलंबन के दौरान सूरजपुर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। बताया जाता है कि कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के द्वारा मामले को दबाने की कोशिश भी की गई, लेकिन संभाग कमिश्नर ने पूरे भ्रष्टाचार के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता को निलंबित कर दिया है।

Leave Comments

Top