बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित कोयला खदान के पास तीन तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है. खदान कर्मियों ने एक तेंदुए को कैमरे में कैद कर लिया. वहीं अब खदान में काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, तवा- 2 कोयला खदान के पास बीती रात तीन तेंदुए का मूवमेंट देखा गया. एक खदान की सड़क के किनारे तेंदुआ बैठा था. इस दौरान खदान में काम करने वाले कर्मचारियों ने एक तेंदूए को कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, वन अमले को तेंदुओं के मूवमेंट की कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि जहां तेंदुए की मवूमेंट देखी गई है, वहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटा हुआ इलाका है. ऐसे में उस इलाके में तेंदूए और टाइगर की मूवमेंट बनी रहती है. ऐसे में अब खदान में काम करने वाले मजदूरों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दशहत का माहौल है.
Adv