बड़ी खबर

Raipur

  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बड़ी बात

    10-Nov-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में भले ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन रायपुर दक्षिण सीट पर हो रहे उपचुनाव ने सूबे का राजनीतिक तापमान बढ़ा रखा है। उपचुनाव से 2 दिन पहले बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि रायपुर दक्षिण कांग्रेस के लिए एक पर्यटन स्थल है, यहां पिछले 35 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी घूमने के लिए आती है। चुनाव के 15 दिन पहले पूरी कांग्रेस पार्टी आती है और 15 दिन बाद गायब हो जाती है। बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट पर भी हमला किया….उन्होने कहा कि जिनका प्लेन राजस्थान में उड़ान नही भर पाया, वो यहां की कांग्रेस पार्टी से इस बात की उम्मींद छोड़ दे कि उनका प्लेन टेक ऑफ हो पायेगा। गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण की सीट से लगातार जीत दर्ज करने वाले बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ये सीट खाली थी। इस सीट पर अब दो दिन बाद उप चुनाव होना है। रायपुर दक्षिण इस हाई प्रोफाईल सीट पर कब्जे को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस ऐढ़ी-चोटी का जोर लगाये हुए है। यहीं वजह है कि चुनावी रण में दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर तीखे वार-पलटवार कर रहे है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के जिला भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में आज एक बार फिर  मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि…मुझे तो आश्चर्य होता है कि कांग्रेस किस मुंह से वहां वोट मांगने जाती है। सचिन पायलट आए यहां, भूपेश बघेल हैं, चरण दास महंत हैं, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज सभी घूम रहे हैं, पर्यटन करने आए हैं । पर्यटकों को जनता थोड़ी देर के लिए स्वीकार करती है। उसके बाद उनको नकार देती है, इनका हाल भी वही होगा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में जिनका प्लेन उड़ान नहीं भर पाया, ऐसे पायलट छत्तीसगढ़ में टेक ऑफ की कोशिश कर रहे हैं। मगर उनका प्लेन छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टेक ऑफ कर नहीं पाएगा। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए दक्षिण विधानसभा में आते हैं। उसके बाद कोई पता ठिकाना उनके  चिट्ठी का एड्रेस भी नहीं होता है कि किसी को मिलना भी हो तो कहा मिले ? ऐसे लोगों को दक्षिण विधानसभा की जनता क्यों स्वीकार करेगी और क्यों वोट देगी। बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि कांग्रेस ने इस बार आकाश शर्मा कांग्रेस को रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया हैं ।कांग्रेस इस कोशिश में है कि इस इलाके में रहने वाले हजारों ब्राम्हण वोटर को अपनी ओर करने की जुगत मेें है। 

Leave Comments

Top