रायपुर- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा ग्रंथागार में कार्यरत श्रीमती अंदरबती जाल 28 मार्च 2025 को अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण करते हुए वि वि की सेवा से सेवानिवृत हुई ।
श्रीमती अंदरबती जाल ने बताया कि वे 18 मई 1994 को वि वि में नियुक्त होते हुए वि वि में सेवा प्रारंभ की । आप ने वि वि में लगभग 32 वर्ष तक वि वि में सेवा देते हुए बेदाग सेवा निवृत होने को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं। इसके पूर्व आप वि वि में दैनिक वेतन भोगी के रूप में भी कार्य किए है प्रदीप मिश्र वर्तमान में आप छत्तिसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव थे ने बताया कि वे पंडित सुंदरलाल शर्मा ग्रंथागार के सेवानिवृत सम्मान समारोह में उपस्थित थे पंडित सुंदरलाल शर्मा ग्रंथागार परिवार द्वारा श्रीमती अंदरबती को सम्मान के रूप में शाल श्रीफल ट्रेवलिंग बैग , चांदी की आभूषण एवम उपहार के साथ सेवानिवृत होने के उपलक्ष में शुभकामना देते हुए बिदाई दी गई l इस, अवसर पर प्रभारी ग्रंथपाल डॉ पूर्णिमा कुमारी, अतिथि ग्रंथपाल श्री महेंद्र कुमार पटेल, श्री नवीन कुमार ताम्रकार, डॉ सुधा शर्मा, डॉ कीर्ति जाचक एवम श्रीमती सरोज शर्मा, कु वंदना ध्रुवे, श्री भानुप्रताप राठिया, श्रीमती सुनीता बैस, श्री दीपक कुमार, गजेंद्र वर्मा, संजय ठाकुर, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, सेवानिवृत कर्मचारी श्री राधेश्याम साहू, श्री प्रदीप मिश्र एवम श्री शिरीष द्विवेदी आदि उपस्थित थे l
Adv