बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • छत्तीसगढ़ की चहुंमुखी विकास के लिए बहुवर्ग हितैषी बजट- राजेश गुप्ता अग्रहरि

    04-Mar-2025
    राजनांदगांव/ प्रदेश के विष्णु देव साय सरकार के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत सन् 2025 - 26 के बजट को जन हितकारी एवं बहुवर्गीय हितैषी बजट बताते हुए,भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजेश गुप्ता अग्रहरि जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को देश के कवि हृदय प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने ही बनाया था और इसे भाजपा ही संवारेगा, इसे ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा प्रस्तुत यह हस्त लिखित बजट गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवाओं, सहित हर वर्ग के लोगों का उत्थान की चिंता करने वाला बजट बताते हुए है कहा कि उत्थान के लिए करोड़ों रुपयों के प्रावधान किए गए हैं, इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कृषि, व्यवस्था क्षेत्र कैसे फले- फूले इसको ध्यान रखा गया है।
     श्री अग्रहरि ने कहा कि बजट में सबसे पहले प्रदेश की आधी जनसंख्या नारियों के लिए महतारी वंदन की राशि से सीधे बढ़ोतरी कर डेढ़ गुना कर दिया गया है वहीं महतारी समृद्धि के लिए 50 करोड़, महिला एवं बाल विकास के लिए 5 हजार 5 करोड़, कांग्रेस सरकार में पीएम मकान से वंचित रहे 18 लाख गरीबों के लिए पीएम आवास बनाए जाने, ग्रामीण विकास के लिए 8, 500 करोड़ के प्रावधान, पिछड़ी जाति के लिए 300 करोड़, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 77 लाख 20 हजार लोगों के लिए 1500 करोड़ का प्रावधान, सरकारी हास्पीटलो को हाईटेक बनाने के लिए करोड़ों रुपए  का प्रावधान किया जाना प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार का छत्तीसगढ़ के लोगों की न केवल स्वास्थ्य के लिए शिक्षा, कृषि खेल व लोगों की, सुरक्षा की भी चिंता को दर्शाता है। 
    श्री अग्रहरि ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस बजट में पेट्रोल डीजल में वेट टेक्स में कमी लाकर लोगों को एक रुपए की राहत दी है। इसी तरह  स्टाम्प ड्यूटी में लगने वाले उपकर की समाप्ति व 5 नए साइबर थाना तथा खेल को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ के छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रावधान, शहरों को सुनियोजित व सर्वांगीण विकास के लिए 500 करोड़ का प्रावधान, अमृत मिशन योजना के तहत स्वच्छ जल के लिए 744 करोड़, तथा गरीब बेघर लोगों के लिए उन्हें आवास मुहैया करा कर गृह प्रवेश सम्मान योजना के लिए 100 करोड़ रुपए, ग्राम गौरव पथ के लिए 100 करोड़, समग्र विकास योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाना हर वर्ग की बढ़ोतरी की चिंता को दर्शाता है। श्री अग्रहरि ने कहा कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा प्रस्तुत सन् 2025- 26 के 1 लाख 65 हजार करोड़ वाले बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है। वहीं पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्मान योजना में 10 से बढ़ाकर 20 हजार व एक्स्पोज़र के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया जाना कर चौथे स्तंभ की चिंता भी इस बजट में लाई गई है।

     

Leave Comments

Top