बड़ी खबर

Raipur

  • गौठानों की गायों को नीलाम कर कसाइयों को सौपने जा रहा नगर निगम: बृजमोहन

    01-Sep-2023

     रायपुर। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर नगर निगम के द्वारा गौठान में रखे गौवंश की नीलामी के लिए निकाले गए आम सूचना का तीखे शब्दों में विरोध करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री व रायपुर नगर निगम गौमाता को कसाइयों के हाथ में बेचने की कोशिश कर रही है। उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। क्या गोबर खरीदने, गौमूत्र खरीदने व गौठानो पर अरबो रुपया खर्च करने का ढिंढोरा पीटने वाली यह सरकार गौ माताओ को गौठानो में रख भी नहीं सकती? उन्होंने कहा है कि गौवंस को किसी भी स्थिति में कसाइयों के हाथों सौपने नहीं देंगे। विधायक अग्रवाल ने कहा है कि रायपुर नगर निगम अगर गाय और अन्य पशुओ को नीलाम करेगी तो उन्हें खरीदने वाला कौन होगा ? इसका निर्धारण कैसे होगा, कि खरीदने वाला गौमाता को पालेगा या सेवा करेगा। कहीं इस नीलामी के माध्यम से कसाई लोगो का प्रवेश तो नहीं हो जाएगा। इस पर सरकार को चिंतन करना चाहिए। हम साढ़े चार साल से बोल रहे है, कि छत्तीसगढ़ सरकार कि गौ सेवा कि सभी योजनाए असफल हो गई है प्रदेश में गौ सेवा के नाम पर सिर्फ ढोंग हो रहा है। नगर निगम रायपुर के इस नीलामी के माध्यम से सरकार कसाइयों को या गौकसी करने वालो को छत्तीसगढ़ के गायों को सौपने जा रही है। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदने, गौमूत्र खरीदने व गौठान बनाने, गौ सेवा करने का ढोंग करने वाली भूपेश बघेल कि सरकार का मूल चरित्र आज फिर सामने आ गया है। गाय बेचते इन्हें लज्जा नहीं आ रही है। गौवंश कि नीलामी किसी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। गौवंस को किसी भी स्थिति में कसाइयों के हाथों में सौपने नहीं दिया जाएगा। सरकार को नगर निगम कि नीलामी को आम सूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर गौठानो में बंद गायों कि देख रेख व लालन पालन करना चाहिए।  

    गायों की नीलामी होना बहुत ही निंदनीय कृत्य: आप 
    रायपुर नगर निगम द्वारा की जा रही गौवंश नीलामी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर निशाना साधा है. ‘आप’ छत्तीसगढ़ मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि, प्रदेश में गौठान के नाम पर सैकड़ों करोड़ खर्च करने के बाद अब गायों की नीलामी होना बहुत ही निंदनीय कृत्य है. ‘आप’ प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने सरकार को गौवंश की नीलामी करने वाली निर्दयी सरकार करार देते हुए कहा कि, इस सरकार ने पैसों के चक्कर में इंसानों के साथ-साथ मूक पशुओं तक के साथ धोखा किया है. गौमाता के नाम पर अपनी ब्रांडिंग करने वालों ने गौवंश संरक्षण संवर्धन के बहाने करोड़ों का गौठान घोटाला किया. चारा घोटाला किया और अब गौवंश को बाकायदा टेंडर जारी कर बेचने का न्यौता दे डाला है. आगे सूरज कुमार उपाध्याय ने कहा कि, 24 अगस्त को रायपुर नगर निगम के जोन 9 के कमिश्नर ने गौवंश की नीलामी के लिए खुली बोली आमंत्रित की थी. इसमें नियम शर्त में भी गजब का खेल किया गया है. यह रायपुर नगर निगम आयुक्त के विवेक पर छोड़ दिया गया है कि, निर्धारित कीमत से कम की निविदा भी स्वीकार की जा सकती हैं. निविदा में न्यूनतम मूल्य का भी उल्लेख नहीं किया गया है. गौवंश को कत्ल के लिए नीलाम करने के इस खेल में आयुक्त, महापौर और न जाने कौन-कौन शामिल हैं। 

Leave Comments

Top