बड़ी खबर

Mahasamund

  • पालिका अफसरों ने किया एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण

    22-Feb-2025

    महासमुंद। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता, उप अभियंता, राज्य शहरी विकास अभिकरण के समन्यक की संयुक्त टीम ने गुरुवार को तुमाडबरी मणिकंचन केन्द्र के पास स्थापित फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट को नियमित रख-रखाव की जानकारी ली। इससे पूर्व टीम ने नगर पालिका परिषद महासमुंद में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के संबंध में स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी व स्टाफ की बैठक ली। बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, उप अभियंता दिलीप कश्यप, पीआईयू नीतू प्रधान एफएसटीपी प्लांट पहुंच वहां निरीक्षण किया। इस दौरान सुपरवाइजर रमा महानंद ने संचालन और रखरखाव के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण टीम ने फीकल स्लज प्रबंधन को बढ़ावा देने व प्लांट के प्रभावी उपयोग को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा ने एफएसटीपी की संचालन क्षमता बढ़ाने और डी-स्लजिंग के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए। 

Leave Comments

Top