बड़ी खबर

Raipur

  • जामा मस्जिद कवर्धा में 2 सितंबर को मुतवल्ली चुनाव

    28-Jul-2023

    27 जुलाई से मतदाता परिचय पत्र बनना चालू 

     

    सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान की टीम को पुन: ज़िम्मेदारी
     
    रायपुर। जामा मस्जिद कवर्धा में मुतवल्ली चुनाव 2 सितंबर को होगा। इसके लिए 27 जुलाई से 12 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है। जिसमे नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे। मतदाता सूची का प्रकाशन व दावा आपत्ति 13 और 14 अगस्त को और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 अगस्त को होगी। 18 अगस्त को नामांकन फार्म वितरित किया जायेगा व 21 अगस्त को नामांकन फार्म जमा लिया जायेगा 22 अगस्त को स्क्रूटनी, 23 अगस्त को चुनाव चिन्ह आबंटित किया जायेगा। और मतदान व मतगणना 2 सितंबर को होगा। पिछले दिनों चुनाव संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान और राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य रियाज़ खान ने कवर्धा जाकर जमातियो को नियमावली की जानकारी दे दी है। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा विभिन्न मस्जिदों में मुतवल्ली का चुनाव कराया जा रहा है। राजधानी के जामा मस्जिद सहित अन्य 4 मसाजिद में सफलतापूर्वक चुनाव कराने वाले शोएब खान की टीम को ही कवर्धा जामा मस्जिद में भी चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी राज्य वक्फ बोर्ड ने दी है। इस बार चुनाव समिती में सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक शमशीर खान को भी रखा गया है। छत्तीसगढ के विभिन्न मसाजीदो में होने वाले मुतवल्ली चुनाव के लिए राज्य वक्फ बोर्ड ने एक चुनाव संचालन कमेटी गठित की है जिसके संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान को बनाया गया है। उनके साथ सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक शमशीर खान,उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी को कमेटी में शामिल किया गया है। अब कवर्धा की जामा मस्जिद में भी मुतवल्ली का चुनाव कराया जाना है। जामा मस्जिद कवर्धा के जमातीयो और चुनाव संयोजक के मुताबिक 2 सितंबर को मुतवल्ली चुनाव तय किया गया है।
     
    सभी को मौका
     
    संयोजक शोएब अहमद खान से हुई चर्चानुसार उन्होंने कहा कि जिन मसाजिदो में मुतवल्ली का चुनाव होगा वो राज्य वक्फ बोर्ड के निर्देशन में ही होगा। सालों से लोग काबिज रहते हाथ उठाकर चुनाव कर मुतवल्ली बन जाते थे। अब सभी मस्जिदों में प्रजातांत्रिक तरीके से बैलेट पेपर से पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव होगा जिसमे समाज के सभी लोगों को इसमें मौका मिलेगा।

Leave Comments

Top